नदिया से दरिया, दरिया से सागर, सागर से गहरा जाम - The Indic Lyrics Database

नदिया से दरिया, दरिया से सागर, सागर से गहरा जाम

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - किशोर कुमार | संगीत - राहुल देव बर्मन | फ़िल्म - नमक हराम | वर्ष - 1973

View in Roman

नदिया से दरिया, दरिया से सागर
सागर से गहरा जाम
जाम में डूब गयी यारों मेरे जीवन की हर शाम
जो न पिये वो क्या जाने, पीते हैं क्यों हम दीवाने यार
जबसे हमने पीना सिखा, जीना सिखा मरना सिखा यार
हम जब यूँ नशे में डगमगाने लग गये
दिल की बेचैनी को आया थोड़ा सा आराम
मेरा क्या मैं ग़म का मारा, नशेमें आलम है सारा यार
किसी को दौलत का नशा, कहीं मोहब्बत का नशा यार
कहकर ऐ शराबी सब पुकारे अब मुझे
और कोई था ये तो नहीं था पहले मेरा नाम