कोई न कोई चाहिए - The Indic Lyrics Database

कोई न कोई चाहिए

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 1992

Song link

View in Roman

कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला
कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला
कोई न कोई चाहिए हम पे मरने वाले
दिल-ो-जान लुटाएंगे हम तो उसी पल
साथ में बिताएँगे श्याम-ो-सहर
श्याम-ो-सहेर ओ मेरे यारा

कोई न कोई चाहिए
प्यार करने वाला
प्यार करने वाला
प्यार करने वाला
कोई न कोई चाहिए
हम पे मरने वाले
हम पे मरने वाले
हम पे मरने वाले

उस चाँद के टुकड़े को
सीने से लगा लूँगा
उस रेशमी मुखड़े को
आँखों में छुपा लूँगा
उस चाँद के टुकड़े को
सीने से लगा लूँगा
उस रेशमी मुखड़े को
आँखों में छुपा लूँगा
दीवाना मुझसे न मिलेगा उसको
इस ज़मीन से लेके सारे आसमान तक

कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला
कोई न कोई चाहिए हम पे मरने वाले
हम पे मरने वाले
हम पे मरने वाले

न मेरी कोई मंज़िल न
मेरा है ठिकाना
मैंने तो यारों सीखा
काँटों से दिल लगाना
न मेरी कोई मंज़िल न
मेरा है ठिकाना
मैंने तो यारों सीखा
काँटों से दिल लगाना
उल्फत का मैं दीवाना हूँ
दुनिया से मैं बेगाना
बाहों में आसमान है
क़दमों में है ज़माना

कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला
कोई न कोई चाहिए हम पे मरने वाले
दिल-ो-जान लुटाएंगे हम तो उसी पल
साथ में बिताएँगे श्याम-ो-सहर
श्याम-ो-सहेर ओ मेरे यारा

कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला
कोई न कोई चाहिए हम पे मरने वाले
हम पे मरने वाले.