ऐ मेरे नन्हे गुलाफ़ाम मेरी निन्द तेरे नाम - The Indic Lyrics Database

ऐ मेरे नन्हे गुलाफ़ाम मेरी निन्द तेरे नाम

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - आशा भोंसले | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - जागृति | वर्ष - 1977

View in Roman

ऐ मेरे नन्हे गुलफ़ाम मेरी नींद तेरे नाम
तेरा बचपन पाक रहे मुझ पर तो है सी इल्ज़ाम
किस का पड़ा तुझ पर साया किस ने ये रास्ता दिखलाया
कौन तुझे इस घर लाया ये घर रुसवा बदनाम
इन गलियों की क़िस्मत है टूटे गजरे झूठे जाम
ऐ मेरे ...ज़ख़्मी साज़ों की झनकार घायल गीतों की गुंजार
दुखते तन की चीख पुकार ऐयाशों के खेल का नाम
इन कूचों में होता है अरमानों का कत्ल-ए-आम
ऐ मेरे ...इस बस्ती में ज़हर घुले हर बोटी रोटी में तुले
इन गलियों की आँख खुले जब धरती पर छाए शाम
सो न गया तो देखेगी माँ बहनों के लगते दाम
ऐ मेरे ...