मोरया रे जिसने तेरा नाम लिया: - The Indic Lyrics Database

मोरया रे जिसने तेरा नाम लिया:

गीतकार - योगेश | गायक - सहगान, सुरेश वाडकर | संगीत - विजय बटालवी | फ़िल्म - कालचक्र: | वर्ष - 1987

View in Roman

( मोरया रे, बप्पा मोरया रे
मोरया बप्पा मोरया रे ) -२
मोरया रे, बप्पा मोरया रे
गणपति बप्पा मोरया -२जिसने तेरा नाम लिया
उसके म का उसके तन का दुख तूने सब दूर किया
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरयाशंकर सुमन भवानी नंदन, हे गजवदन महान
रिद्धि सिद्धि के तुम हो स्वामि, तुम सबके भगवान
मंगलदाता बुद्धि विधाता, ऐसा दो वरदान
करूँ वंदना तेरी जब तक तन में रहें ये प्राण -२हम हैं भवसागर की लहरें तुम हो निर्मल फूल
हमको नाथ क्षमा कर देना हो जाये जो भूल
तुझको अर्पण करते हैं हम श्रद्धा के ये फूल
हम तर जायें मिल जाये जो चरणों के ये धूल -२निराधार के इस धरती पे तुम ही हो आधार
कभी बंद न हुआ तुम्हारी दया दान का द्वार
तुमसे ही तो भरे हुये हैं ज्ञान के ये भंडार
हम क्या सारे देव तुम्हारी करते जय जयकार