कोई रोके उपयोग और ये कह दे कुछ अपनि निशानी डेटा जा - The Indic Lyrics Database

कोई रोके उपयोग और ये कह दे कुछ अपनि निशानी डेटा जा

गीतकार - कमर जलालाबादी | गायक - अमीरबाई कर्नाटकी | संगीत - खेमचंद प्रकाश | फ़िल्म - सिंदूर | वर्ष - 1947

View in Roman

( कोई रोके उसे और ये कह दे
कुछ अपनी निशानी देता जा ) -२
गर ये भी तुझे मन्ज़ूर नहीं
तो याद भी अपनी लेता जामीरा की ज़ुबाँ चुप है लेकिन
आँखें रो-रो कर ये कहती हैं
( जिस दिल को तड़पता छोड़ चला
उस दिल के तुकड़े लेता जा ) -२मैं मिट जाऊँ तो मिट जाऊँ -२
तू शाद रहे आबाद रहे -२
( ओ जाने वाले ठहर ज़रा
इस दिल की दुआयें लेता जा ) -२कोई रोके उसे और ये कह दे
कुछ अपनी निशानी देता जा