मैं बम्बई का बाबू नाम मेरा अंजाना - The Indic Lyrics Database

मैं बम्बई का बाबू नाम मेरा अंजाना

गीतकार - साहिर | गायक - रफी | संगीत - ओपी नैय्यर | फ़िल्म - नया दौर | वर्ष - 1957

View in Roman

मैं बम्बई का बाबू नाम मेरा अंजाना
इंग्लिश धुन में गाऊँ मैं हिंदुस्तानी गाना
यह दुनिया है उस की जो दुनिया से खेले
सख़्ती हो या नर्मी हँसते-हँसते झेले
सुन लो अजी सुन लो यह जादू का तराना
मैं बम्बई का बाबू - थ्रीदोत्स
कुछ हैं दौलत वाले कुछ हैं ताक़त वाले
असली वालि वह है जो हिम्मत वाले
सुन लो अजी सुन लो यह जादू का तराना
मैं बम्बई का बाबू - थ्रीदोत्स
आया हूँ मैं बंधु रूस और चीन में जा के
काम की बात बता दी मैं ने कामड़ी गाना गा के
सुन लो अजी सुन लो यह जादू का तराना
मैं बम्बई का बाबू - थ्रीदोत्स