जब से मैंने दिल लगाया: - The Indic Lyrics Database

जब से मैंने दिल लगाया:

गीतकार - असद भोपाली | गायक - तलत महमूद, मधुबाला झावेरी | संगीत - हंसराज बहल | फ़िल्म - दोस्त | वर्ष - 1954

View in Roman

तलत:
जब से मैं ने दिल लगाया दिल कहीं लगता नहींमधुबाला:
ऐ मुहब्बत वो जहाँ हैं तू मुझे ले चल वहीं
ले के जाऊँ मैं कहाँ रुसवाईओं का काफ़िला,
हाये काफ़िला, हाये काफ़िलातलत:
ख़त्म होगा जाने किस दिन दो दिलों का फ़ासला,
हाये फ़ासला, हाये फ़ासलामधुबाला:
आरज़ूएं दिल की सारी ख़ाक हो कर रह गईंतलत:
जब से मैं ने दिल लगाया दिल कहीं लगता नहीं
जी ना रोने से बहलता है न अब फ़रियाद से,
फ़रियाद से, फ़रियाद सेमधुबाला:
दिल का ग़म कुछ और बढ़ जाता है उन की याद से,
हाये याद से, हाये याद सेतलत:
और उन को भूल जाना भी मेरे बस में नहींमधुबाला:
ऐ मुहब्बत वो जहां हैं तू मुझे ले चल वहीं
मुझ से किस्मत भी ख़फ़ा है, और वो भी हैं जुदा,
हाये हैं जुदा, हाये हैं जुदातलत:
प्यार की पहली किरन चमकी तो सूरज ढल गया,
हाये ढल गया, हाये ढल गयामधुबाला:
मेरी दुनिया में अंधेरे के सिवा कुछ भी नहींतलत:
जब से मैं ने दिल लगाया दिल कहीं लगता नहीं