छिन से तो छिइन ले कुशियां मेरे नसीब की - The Indic Lyrics Database

छिन से तो छिइन ले कुशियां मेरे नसीब की

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - शगूफा | वर्ष - 1953

View in Roman

छीन सके तो छीन ले खुशियाँ मेरे नसीब की -२
लायेगी रंग एक दिन आह किसी गरीब कीमेरी बहार लूट के अपना चमन बसाये जा -२
ग़म पे मेरे नज़र न कर शौक़ से मुस्कुराये जा -२
आग लगाके फूंक दे दुनिया किसी गरीब की -२
छीन सके तो छीन ले ...दर्द जो मेरे दील का है तेरे लीये दवा सही -२
मेरे लिये जो मौत है उस में तेरा भला सही -२
ये तेरी खुशन्सीबियाँ हैं किसी बदनसीब की -२
छीन सके तो छीन ले ...