हुँ मैं रात गुज़ारी हाय तारे गिन गिन के - The Indic Lyrics Database

हुँ मैं रात गुज़ारी हाय तारे गिन गिन के

गीतकार - जान निसार अख्तर | गायक - आशा भोंसले | संगीत - ओपी नैय्यर | फ़िल्म - रागिनी | वर्ष - 1958

View in Roman

( हूँ मैं रात गुज़ारी
हाय मैं रात गुज़ारी
तारे गिन गिन के
हो सैयाँ तेरी बन के
बेदर्दी बालमा ) -२
हूँ मैं रात गुज़ारीकर के जादू मुझपे ऐसा -२
तूने दिया मुझे दर्द ये कैसा -२
दर्द ये कैसा जी दर्द ये कैसा मुझे दर्द ये कैसाहूँ मैं रात गुज़ारी
हाय मैं रात गुज़ारी
तारे गिन गिन के
हो सैयाँ तेरी बन के
बेदर्दी बालमा
हूँ मैं रात गुज़ारीआ हा हा हा -२
ऊँ हूँ हूँ हूँ
( पूछे कलियाँ भर के आहेँ
किस से लड़ीं तेरी शोख़ निगाहें ) -२
शोख़ निगाहें जी शोख़ निगाहें तेरी शोख़ निगाहेंहूँ मैं रात गुज़ारी
हाय मैं रात गुज़ारी
तारे गिन गिन के
हो सैयाँ तेरी बन के
बेदर्दी बालमा
हूँ मैं रात गुज़ारीऊँ हूँ हूँ हूँ
आ हा हा हा
ऊँ हूँ हूँ हूँ( गिर गिर जाये आँचल सर से
हाय जिया तेरे प्यार को तरसे ) -२
प्यार को तरसे जी प्यार को तरसे जी प्यार को तरसेहूँ मैं रात गुज़ारी
हाय मैं रात गुज़ारी
तारे गिन गिन के
हो सैयाँ तेरी बन के
बेदर्दी बालमा
हूँ मैं रात गुज़ारी