गुजर गया वो ज़माना कैसा कैसा: - The Indic Lyrics Database

गुजर गया वो ज़माना कैसा कैसा:

गीतकार - | गायक - पंकज मलिक | संगीत - पंकज मलिक | फ़िल्म - डॉक्टर | वर्ष - 1941

View in Roman

ग़ुज़र गया वो ज़माना कैसा-कैसा
ग़ुज़र गया वो ज़माना
कैसा-कैसा
हँसी-ख़ुशी की बहार थी जिसमें
ग़ुज़र गया वो ज़माना
कैसा-कैसा
ग़ुज़र गयाफूल तमन्नावों के जिसमें
क़दम-क़दम पर खिलते थे
अब वो ही रसता उजड़ा बन है
जिसपे है आना-जाना
कैसा-कैसा
ग़ुज़र गया वो ज़मानाहँसता हुआ
हँसता हुआ एक राज़ है जिससे
कोना-कोना रोशन था
ऐसा बुझा के
ऐसा बुझा के दुबारा जिसको
मिनतिन (?) नहीं जलाना
कैसा-कैसा
ग़ुज़र गया वोगया ज़माना
गया ज़माना फिर आयेगा
जाने वाली जानेगी
हमको न पहचानेगा जो कोई
हम भी -२
हम भी क्यूँ पहचानेंगे
आ जा आ जा