पिया चरण की अपने पिया की मैं टू बनी रे जोगनिया - The Indic Lyrics Database

पिया चरण की अपने पिया की मैं टू बनी रे जोगनिया

गीतकार - भरत व्यास | गायक - सुमन कल्याणपुर | संगीत - शिवराम | फ़िल्म - कण कण में भगवान | वर्ष - 1963

View in Roman

पिया चरण की बभूत रमाई, पहनी प्रीत की माला
अब काहे का डरना जग से, मन में हुआ उजाला, ओ ...अपने पिया की मैं तो बनी रे जोगनिया
हँसी उड़ाए चाहे सारी दुनिया,
मैं तो बनी रे जोगनिया ...साँवरिया के रंग में चुनरिया रँगाऊँगी
चन्द्रमा का झुमका पहन पिया आऊँगी
झन झन झाँझे मोरी हो, ओ, ओ
झन झन झन बाजे मोरी पैंजनिया
मैं तो बनी रे जोगनिया ...तेरे लिये मैंने तो शरम-लाज छोड़ी रे
तेरे संग जोड़ी तो जगत संग तोड़ी रे
तू है मोहन मेरा, हो, ओ, ओ
तू है मोहन मैं तेरी मोहनिया,
मैं तो बनी रे जोगनिया ...