गीतकार - समीर | गायक - अलीशा चिनॉय, आदित्य पंचोली | संगीत - आनंद, मिलिंद | फ़िल्म - महा संग्राम | वर्ष - 1990
View in Romanधक धक धक धक दिल धड़के
दिल धड़के रे बाबा दिल धड़के
तन जले हाँ हाँ मन जले शोला भड़केअरे शोला क्या अपुन अंगारा है अंगारा
खाली फूंक में जल जाएगी क्या चल फूट
नरम लबों से आजा तेरे होंठों को चूमूं
होश में ना रहे दामन से तेरे झूमूं
कुछ हो यहां सनम आँख मेरी फड़के
धक धक धक धक दिल ...मन्द हवा का झोंका अंगों में आग लगाए
प्यास की आंच मेरे बदन को जलाए
प्यास बुझा गले से लगा प्यासा दिल तड़पे
धक धक धक धक दिल ...