पिया तोरा कैसा अभिमान - The Indic Lyrics Database

पिया तोरा कैसा अभिमान

गीतकार - गुलजार | गायक - गुलज़ार, शुभा मुदगल | संगीत - देबज्योति मिश्रा | फ़िल्म - रेनकोट | वर्ष - 2004

View in Roman

शु:
पिया तोरा कैसा अभिमान -२गु:
किसी मौसम का झोंका था
जो इस दीवार पर लटकी हुई तस्वीर तिरच्ची कर गया है
गये सावन में ये दीवारें यूँ सीली नहीं थीं
न जाने इस दफ़ा क्यूँ इन में सीलन आ गयी है
दरारें पड़ गयी हैं
और सीलन इस तरह बहती है जैसे
ख़ुश्का रुख़सारों पे गीले आँसू बहते होंशु:
सघन सावन लायी कदम बहार
मथुरा से डोली लाये चारों कहार
नहीं आये केसरिया बलमा हमार
अंगना बड़ा सुनसानगु:
ये बारिश गुनगुनाती थी
इसी च्चत की मुंडेरों पर ये बारिश गुनगुनाती थी
इसी च्चत की मुंडेरों पर
ये घर की खिड़कियों के काँच पर उंगली से लिख जाती थी संदेसे
बिलगती रहती है बैठी हुई अब बंद रोशनदानों के पीछेशु:
अपने नयन से नीर बहाये
अपनी जमुना ख़ुद आप ही बनावेगु:
दोपह्रें ऐसी लगती हैं
बिना मोहरों के खाली खाने रक्खे हैं
न कोई खेलने वाला है बाज़ी
न कोई चाल चलता हैशु:
लाख बार उसमें ही नहाये
पूरा न होयी स्नान
फिर पूरा न होयी स्नान
सूखे केस रूखे भेस
मनवा बेजानगु:
न दिन होता है अब न रात होती है
सभी कुछ रुक गया है
वो क्या मौसम का झोंका था
जो इसशु:
पिया तोरा कैसा अभिमान.