एक रास्ता है ज़िन्दगी - The Indic Lyrics Database

एक रास्ता है ज़िन्दगी

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - किशोर कुमार - लता मंगेशकर | संगीत - राजेश रोशन | फ़िल्म - काला पत्थर | वर्ष - 1979

View in Roman

एक रास्ता है ज़िन्दगी, जो थम गए तो कुछ नहीं
ये कदम किसी मुकाम पे जो जम गए तो कुछ नहीं
ओ जाते राही, ओ बांके राही
मेरी बाहों को इन राहों को
तू छोड़ के ना जा, तू वापस आ जा
वो हुस्न के जलवे हो, या इश्क की आवाजे
आज़ाद परिंदों की रुकती नहीं परवाजें
जाते हुए क़दमों से आते हुए कदमों से
भरी रहेगी राहगुज़र, जो हम गए तो कुछ नहीं
ऐसा गजब नहीं ढाना, पिया मत जाना बिदेसवा रे
ओ हमका भी संग लिए जाना, पिया जब जाना बिदेसवा रे
हो जाते हुए राही के साये में सिमटना क्या
इक पल के मुसाफिर के दामन से लिपटना क्या
जाते हुए क़दमों से आते हुए कदमों से
भरी रहेगी राहगुज़र, जो हम गए तो कुछ नहीं