साथी मेरे सूरज तो जरा लेंगे हजारों जन्म - The Indic Lyrics Database

साथी मेरे सूरज तो जरा लेंगे हजारों जन्म

गीतकार - समीर | गायक - कुमार शानू, अलका याज्ञनिक | संगीत - आनंद, मिलिंद | फ़िल्म - मि. बेचारा | वर्ष - 1996

View in Roman

साथी मेरे सुन तो ज़रा
हाँ मैं सुन रही हूँ बोलो ना
तुम चुप क्यूं हो गए बोलो बोलो ना
साथी मेरे सुन तो ज़रा लेंगे हज़ारों जनम
होंगे जुदा ना हम तेरी कसम
साथी मेरे सुन तो ज़रा ...तूने मुझे देखा सजन मेरा यौवन खिल गया
मुझे जीवन मिल गया
टूटेगी न जान-ए-चमन अब डोरी प्रीत की
तेरे मेरे गीत की
अब तो जिया बस में नहीं
कसमें नहीं रस्में नहीं
खुशियां लेके फिर आया मौसम
साथी मेरे सुन तो ज़रा ...झिन झना झिनऐसा हुआ अपना मिलन जैसे धरती से गगन
जैसे चंदा से किरण
ऐसे मिले हम दो बदन जैसे सावन से घटा
जैसे खुश्बू से हवा
सपने नए सजने लगे
नग़में नए बजने लगे
अब आओ छेड़ें मिल के सरगम
साथी मेरे सुन तो ज़रा ...