गीतकार - राजेश जौहरी | गायक - उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल | संगीत - अनिल मोहिले | फ़िल्म - ऐ मेरी बेखुदी | वर्ष - 1993
View in Romanऐ मेरी बेखुदी तू कहां ले चली वो हसीं इक नज़र कर गई बेखबर
ऐ हमसफ़र तुम क्या मिले दुनिया की हलचल में
ऐ मेरी बेखुदी ...कम हो गए हर फ़ासले दुनिया की हलचल में
ऐ मेरी बेखुदी ...हर तरफ़ बेखुदी ये कहां आ गए साथ मेरे यहां दो जहां आ गए
ज़िंदगी के लिए ये ज़रूरी हुआ मांग ले आज तो ज़िंदगी की दुआ
थम थम के हर धड़कन चले दुनिया की हलचल में
वाह खूब हैं ये सिलसिले दुनिया की हलचल मेंख्वाहिशों के लिए बंदिशें तोड़ दें आज हर मोड़ को इक नया मोड़ दें
झूम के झूम के चूम लें आसमां अब ना बस में रहीं दिल की बेताबियां
दिल होश से कब काम ले दुनिया की हलचल में
अब आ के कोई थाम ले दुनिया की हलचल में
ऐ मेरी बेखुदी ...ये कौन दिल में आ गया दुनिया की हलचल में
एहसास बन के छा गया दुनिया की हलचल में
ऐ मेरी बेखुदी ...ये न सोचा कभी यों भी हो जाएगा बेसबब बेवजह दिल ये खो जाएगा
रूह में करवटें साँस में गर्मियां क्या हुआ क्या कहें कौन है दर्म्यां
ये कौन दिलबर छा गया दुनिया की हलचल में
साया कौन लहरा गया दुनिया की हलचल में
ऐ मेरी बेखुदी ...