खेल है ये खिलाड़ी का सुपर पुलिस - The Indic Lyrics Database

खेल है ये खिलाड़ी का सुपर पुलिस

गीतकार - महबूब | गायक - सुरेश पीटर्स, श्वेता शेट्टी, स्वर्णलता | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - खेल खिलाड़ी का | वर्ष - 1996

View in Roman

खेल है ये खिलाड़ी का -२काम नहीं ये अनाड़ी का super policeखेल है ये खिलाड़ी का super policeखाकी वर्दी चश्मा काला पत्थर दिल है policeवालाफिर भी मैने दिल दे डाला o kखाकी वर्दी चश्मा काला पत्थर दिल है policeवाला
फिर भी मैने दिल दे डाला o kतू भी दे-दे दिल super policeदिल को तेरी ही है बस ख़्वाहिश -२तू है चोर मैं policeवाला तू अंधेरा मैं उजालाअप्ना मेल न होने वाला o kतू है चोर मैं policeवाला तू अंधेरा मैं उजाला
अपना मेल न होने वाला o kचो चो चोरी की सज़ा दूँगा तु तु तुझको न छोड़ूँगा -२खेल है ये खिलाड़ी का काम नहीं ये अनाड़ी कामुझसे निगाहें मिलानें का सोचना नामैं तेरी बातों में आऊँगा नाअपने भी सीने में छोटा सा इक दिल हैआया है तुझपे तो करना भी क्यातन तेरा गोरा-गोरा मन तेरा काला-कालातुझको ही चाहूँ मैं तू है तक़दीर वालाबिगड़ी तक़दीर तेरी तुझे मिली है क़ैद मेरीखाकी वर्दी चश्मा काला पत्थर दिल है policeवाला
फिर भी मैने दिल दे डाला o k
तू है चोर मैं policeवाला तू अंधेरा मैं उजाला
अपना मेल ना होने वाला o k
तू भी दे-दे दिल super policeदिल को तेरी ही है बस ख़्वाहिश
चो चो चोरी की सजा दूँगा तु तु तुझको न छोड़ूँगा
खेल है ये खिलाड़ी का काम नहीं ये अनाड़ी काबिकम नोन नोन नोन नोन
चोर घुसे दिल में now breaking the doorक्या है गंगा-जमना का ये संगमअब होगा होगा होगा super policeदिल चुरा दिल चुरा दिल चुराबन के तू दिलवाली तूकर दे तू one twoका fourहेय चोरनी चोरनी चोरनी super policeसारा ज़माना ही मेरा दिवाना है लेकिन मैं हूँ दिवानी तेरीये जेलखाना ही तेरा ठिकाना है इसमें कटेगी जवानी तेरीतेरी बाँहों की मैं क़ैदी बनना चाहूँतुझपे one forty fourका sectionमैं लगाऊँजो भी sectionहो जळी actionले-ले गले लगा लेखाकी वर्दी चश्मा काला पत्थर दिल है policeवाला
फिर भी मैने दिल दे डाला o k
तू है चोर मैं policeवाला तू अंधेरा मैं उजाला
अपना मेल ना होने वाला o k
तू भी दे-दे दिल super policeदिल को तेरी ही है बस ख़्वाहिश
चो चो चोरी की सजा दूँगा तु तु तुझको न छोड़ूँगा
( खेल है ये खिलाड़ी का super police
काम नहीं ये अनाड़ी का super police) -२