रंगीला रंगीला अंग अंग है रंगीला - The Indic Lyrics Database

रंगीला रंगीला अंग अंग है रंगीला

गीतकार - पी के मिश्रा | गायक - मनो, सुजाता | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - मुथु महाराजा | वर्ष - 2001

View in Roman

रंगीला-रंगीला अंग-अंग है रंगीला धक-धक दिल ना धड़कानारसीला-रसीला अंग-अंग है रसीला दिल देके दिल ना तरसानामेरे दिल की मैना मुझको करके दीवानाधक-धक दिल ना धड़कानाजान भी मेरी है तेरी ये शान भी मेरी है तेरीचहें जो भी हो न छोड़ूँगा दामन ओ जानाँरंगीला-रंगीला ये रंग है रंगीला दिल देके दिल ना तरसाना
मेरे दिल की मैना तू करके दीवाना धक-धक दिल ना धड़कानासुन मेरे प्यारे मोहन मैं तेरी प्यासीमुझको बनाले अपनी चरणों की दासीअँखियों में रहती हैं ये अँखियां तुम्हारीदुनिया में तेरे जैसी कोई ना प्यारीतेरे दिल के आँगन में रहता है मेरा मनतेरे ही ख़यालों में रहता है मेरा मनप्यारी-प्यारी बाँहों में छुपता है मेरा मनडूबा हुआ है हरदम तुझमें ही मेरा मनतेरी पनाहों में रहता है मेरा मनरंगीला-रंगीला ये रंग है रंगीला दिल देके दिल ना तरसाना
मेरे दिल की मैना तू करके दीवाना धक-धक दिल ना धड़काना
जान भी मेरी है तेरी ये शान भी मेरी है तेरी
चहें जो भी हो न छोड़ूँगी दामन ओ जानाँगोरे-गोरे चेहरे हज़ारों यहाँ हैंसाँवरे से कैसे तूने अँखियाँ लड़ाईंतेरा प्यार भाया मुझको मेरे साँवरियाइसीलिए तुमसे मैंने अँखियाँ लड़ाईंमदिरा बिना आँखें क्यूँ लाल होती हैंमेहंदी बिना हथेली क्यूँ लाल होती हैमतवाली ये आँखें मदहोश करती हैंतेरे बिना जीना भी दुश्वार होता हैजब-जब देखूँ तुम्हें बहुत प्यार होता हैरंगीला-रंगीला अंग-अंग है रंगीला धक-धक दिल ना धड़काना
रसीला-रसीला अंग-अंग है रसीला दिल देके दिल ना तरसाना
मेरे दिल की मैना मुझको कर के दीवाना, धक-धक दिल ना धड़काना
जान भी मेरी है तेरी ये शान भी मेरी है तेरी
चहें जो भी हो न छोड़ूँगा दामन ओ जानाँरंगीला-रंगीला ये रंग है रंगीला दिल देके दिल ना तरसाना
मेरे दिल की मैना तू करके दीवाना धक-धक दिल ना धड़काना
धक-धक दिल न धड़काना -२