माहि वे मेहंदी का रंग ना: - The Indic Lyrics Database

माहि वे मेहंदी का रंग ना:

गीतकार - समीर | गायक - अलका याज्ञनिक, उदित नारायण | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - द लीजेंड ऑफ भगत सिंह | वर्ष - 2002

View in Roman

शीरे वालेयाँ हाये
शीरे वालेयाँ हाये
लगे खंद से मीठी मीठीसोणे से भी सोणी सोणी तेरी बोलियांशीरे वालेयाँ हाये
शेएरे वालेयामाही वे माही वेमेहन्दी का रंग ना छूटे कभी सजना चाहूँ मैं तुझे ही सुबह-शामहर धड़कन में तू है मेरे मन में साँसें जपती हैं तेरा नाममाही वे ए, माही वे ए, माही वे ए, माही वे एये बिंदिया तुझको पुकारे हर पलये कँगना कहे मुझे थाम के चलतेरी-मेरी राहें जुदा एक होगी न सारी उमरतुझ को नहीं कुछ भी पता मुश्क़िल बड़ा मेरा सफ़रसनम की बाहों में बिखर जाऊँगीक़सम से टूट के मर जाऊँगीसुन बावरी मेरा वतन है मेरा दिल है मेरी जाँइस के लिये अब तो मुझे जीना यहाँ मरना यहाँबावरी रे बावरी रे बावरी रे