धारक धराक तेरे बिन मेरा जियारा - The Indic Lyrics Database

धारक धराक तेरे बिन मेरा जियारा

गीतकार - डी एन मधोकी | गायक - सहगान, सुरैया | संगीत - खुर्शीद अनवर | फ़िल्म - सिंगार | वर्ष - 1949

View in Roman

सु : धरक-धरक हाय
धरक-धरक तेरे बिन मेरा जियरा सगरी रात सताये रे
तेरे बिन चैन न आये रे
को : तेरे बिन चैन न आये रे
सु : घघर तलक कोई दूर मुसाफ़िर आ मिल आ मिल गाये रे
जिया मेरा भर-भर आये रे
को : जिया मेरा भर-भर आये रेसु : दिल ने कहा
को : दिल ने कहा
सु : दिल ने कहा क्या रखा है उनसे प्रीत लगाने में
मैंने कहा
को : मैंने कहा
सु : मैंने कहा उन जैसा दूजा नहीं ज़माने में
जिसपे मेरा दिल आये रे
उन बिन रहा न जाये रे
को : उन बिन रहा न जाये रेसु : धरक-धरक तेरे बिन मेरा जियरा सगरी रात सताये रे
तेरे बिन चैन न आये रे
को : तेरे बिन चैन न आये रेसु : लाखों में तू एक बलमवा हम जैसी हैं गली-गली
को : हम जैसी हैं गली-गली
सु : भँवरा है बदनाम सजनवा तुम न भटको कली-कली
को : तुम न भटको कली-कली
सु : बरस-बरस दुखियारे नैना हारे तुम नहीं आये रे
जीवन बीता जाये रे
को : जीवन बीता जाये रेसु : धरक-धरक हाय
धरक-धरक तेरे बिन मेरा जियरा सगरी रात सताये रे
तेरे बिन चैन न आये रे
को : तेरे बिन चैन न आये रे