पंछी मेरी कुशी का जमाना - The Indic Lyrics Database

पंछी मेरी कुशी का जमाना

गीतकार - कमर जलालाबादी | गायक - ज़ीनत बेगम | संगीत - हुस्नलाल-भगतराम | फ़िल्म - चाँद | वर्ष - 1944

View in Roman

(पंछी मेरी खुशी का (ज़माना कहाँ गया) -२ )-२
आँखों ने जो लिखा वो (फ़साना कहाँ गया)-२(अब उनको रोख़ने की ज़रूरत भी पड गयी)-२
वो मेरे रूठने का (बहाना कहाँ गया)-२(मैं दिल से पूछती हूँ (कहाँ है मेरा सुहाग)-२)-२
(दिल मुझ से पूछता है (दिवाना कहाँ गया)-२)-२(तू मेरी क़ैद में है तो (मैं ग़म की क़ैद में)-२)-२
वो तेरा गीत मेरा (तराना कहाँ गया)-२