दिल ले के भागा दगा दे के भागा - The Indic Lyrics Database

दिल ले के भागा दगा दे के भागा

गीतकार - मोती | गायक - सहगान, ललिता देवूलकर | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - नदिया के परी | वर्ष - 1948

View in Roman

ल: ( दिल ले के भागा, दग़ा दे के भागा
कैसे बेदर्दी से दिल मेरा लागा ) -२चोरी चोरी दिल को चुराया मैं जानी ना -२
मीठी मीठी बातों में जिया भरमाया मैं जानी ना -२
बातें बनाईं आँखें मिलाईं
भोले भाले फँसाये लियो जाये
को: हाय हाय
ल: भोले भाले फँसाये लियो जाये
ललचाये तरसाये हाय हाय जानी ना
कलियों का रस ले के भँवरा ये भागा
को: कैसे बेदर्दी से दिल मेरा लागा
दिल ले के भागा, दग़ा दे के भागा
कैसे बेदर्दी से दिल मेरा लागाल: लाख कहा दिल ने हो फिर भी मैं मानी ना -२
काहू से भी दिल ना लगाना मैं मानी ना -२
ऐसी जवानी अंधी दीवानी
ठोकर पे ठोकर लगाये चली जाय
को: हाय रे
ल: ठोकर पे ठोकर लगाये चली जाय
तड़पाये जिया जाये हाय हाय जानी ना
आँखें चुरा के वो अपने से भागा
को: कैसे बेदर्दी से दिल मेरा लागा
दिल ले के भागा, दग़ा दे के भागा
कैसे बेदर्दी से दिल मेरा लागाल: पहली नजर में हुई मैं दीवानी -२
लड़ गये नैना हो गई ये नादानी -२
अब तो इन आँखों से बहता है पानी
पापी मेरा जियरा पिया को बुलाये
को: हाय हाय
ल: पापी मेरा जियरा पिया को बुलाये
पछताये घबराये हाय हाय जानी ना
ऐसी मुसीबत में छोड़ के भागा
को: कैसे बेदर्दी से दिल मेरा लागा
दिल ले के भागा, दग़ा दे के भागा
कैसे बेदर्दी से दिल मेरा लागा