गिलहरियां - The Indic Lyrics Database

गिलहरियां

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 2016

Song link

View in Roman

रंग बदल बदल के
क्यूँ चहक रहे हैं
दिन दुपहरियाँ

मैं जानू न
क्यूँ फुदक फुदक के
धड़कनों की चल रही गिलहरियाँ

मैं जानू न
रंग बदल बदल के
क्यूँ चहक रहे हैं
दिन दुपहरियाँ

मैं जानू न
क्यूँ फुदक फुदक के
धड़कनों की चल रही गिलहरियाँ

मैं जानू न
क्यूँ ज़रा सा मौसम सिरफिरा है
या मेरा मूड मस्खरा है
जो ज़ायका मनमानियों का है
वो कैसा रस भरा है

मैं जानू न
क्यूँ हज़ारे गुलमोहर से
भर गयी है ख्वाहिशों की टहनियां

मैं जानू न
क्यूँ फुदक फुदक के
धड़कनों की चल रही गिलहरियाँ
मैं जानू न

है…हे हे हो…

एक नयी सी दोस्ती आसमान से हो गयी
ज़मीन मुझसे जल के
मुंह बना के बोल
तू बिगड़ रही है

ज़िन्दगी भी आज कल
गिनतियों से लूम के
गणित के आंकड़ों के साथ
इक आधा शेर पढ़ रही है

मैं सही ग़लत के पीछे
छोड़ के चली कचहरियां

मैं जानू न
क्यूँ फुदक फुदक के
धड़कनों की चल रही गिलहरियाँ

मैं जानू न
क्यूँ ज़रा सा मौसम सिरफिरा है
या मेरा मूड मस्खरा है
महखारा है..
जो ज़ायका मनमानियों का है
वो कैसा रस भरा है
मैं जानू न
क्यूँ हज़ारे गुलमोहर से
भर गयी है ख्वाहिशों की टहनियां

मैं जानू न
क्यूँ फुदक फुदक के
धड़कनों की चल रही गिलहरियाँ
मैं जानू न

ू..हाँ…