जय कौशल्या नंदनम मेरे राम जी भगवान जी - The Indic Lyrics Database

जय कौशल्या नंदनम मेरे राम जी भगवान जी

गीतकार - माया गोविंद | गायक - कुमार शानू, सहगान, अलका याज्ञनिक | संगीत - बप्पी लाहिड़ी | फ़िल्म - दलाल | वर्ष - 1993

View in Roman

को: जय कौशल्या नंदनम
रघुकुल भूषण भूषणम
तुलसी के प्रभु सुंदरम
रघुपति राघव वंदनम
नमो-नमो सीतावरम
नमो-नमो रघुनायकम
कमल नयन प्रभु पूजनम
मर्यादा पुरुषोत्तममअ: ओऽ
इस संसार के हर पापी का कर दो तुम संहार
मेरे राम जी भगवान जी -२
हर पापी की नय्या प्रभु जी डूब जाये मझधार
मेरे राम जी भगवान जी -२
को: ( जय राम जय राम जय जय राम
जय राम जय राम जय सिया-राम ) -२को: सीता-पति पर्मेश्वरम
जय रामा जगदीश्वरम
भव आधार पदारुणम
दूर करो करुणाकरम
को: आऽअ: जो जीवन को छीनते वही जहाँ में जीते हैं
धरम पे चलने वाले क्यूँ ख़ून के आँसू पीते हैं
को: जय राम जय राम जय जय राम
जय राम जय राम जय सिया-राम
अ: लूट जग में ग़रीब को जगन्नाथ कहलाते हैं
जो कर्मों से नीच हैं जग में पूजे जाते हैं
ऐसे ज़हरीले नागों को तू चुन-चुन कर मार
मेरे राम जी भगवान जी -२कु: इस संसार के हर पापी का कर दो तुम संहार
मेरे राम जी भगवान जी -२
को: ( जय राम जय राम जय जय राम
जय राम जय राम जय सिया-राम ) -२को: हे राघव जन-नायकम
हम सब हैं शरणागतम
रावण शक्ति विनाषनम
जीवन शक्ति प्रकाशनम
को: आऽकु: भक्तों की नय्या प्रभू तारने वाले तुम ही हो
दुनिया में शैतान को मारने वाले तुम ही हो
को: जय राम जय राम जय जय राम
जय राम जय राम जय सिया-राम
कु: जो आँखें न दया करें अंधा उन्हें बहाई दें
बुरे करम की दें सज़ा नरक उन्हें पहुँचाई दें
मैं कहता हूँ कपट मण्डली को सौ-सौ धिक्कार
मेरे राम जी भगवान जी -२
दो: इस संसार के हर पापी का कर दो तुम संहार
मेरे राम जी भगवान जी -४
को: ( जय राम जय राम जय जय राम
जय राम जय राम जय सिया-राम ) -८
अ: हे राम -३
कु: हे राम -३