बलमा बांसुरिया अब ये ही पुकारे - The Indic Lyrics Database

बलमा बांसुरिया अब ये ही पुकारे

गीतकार - समीर | गायक - कुमार शानू, आशा भोंसले | संगीत - नदीम, श्रवण | फ़िल्म - बलमा | वर्ष - 1992

View in Roman

को : बलमा -१२
आ : बाँसुरिया अब ये ही पुकारे
आ बलमा नदिया के किनारे -२
कु : तेरी आँखों से निंदिया चुराऊँगा
तेरे होंठों से लाली उड़ाऊँगा
आ : तुझे साँसों में अपनी बसाऊँगी
तुझे अपनी नज़र में छुपाऊँगी
कु : बाँसुरिया अब ये ही ...
आ : आ बलमा नदिया के ...आँखें बिछाए बैठी थी दिलबर की चाह में
कब से खड़ी थी मैं वहाँ चाहत की राह में
कु : तूने जो दी सज़ा तो मैं तेरे पास आ गया
दुनिया भुला के मैं सनम तुझमें समा गया
आ : दीवानी हो गई थी मैं तेरे प्यार में -२
बेचैन हो रही थी मैं ( तेरे इन्तज़ार में ) -३
कु : बाँसुरिया अब ये ही ...
आ : आ बलमा नदिया के ...कु : आ जा करीब आ मेरे तुझको क़रार दूँ
बाहोँ में तेरी प्यार के लम्हें गुज़ार दूँ
आ : है आरज़ू यही मेरी तेरे सामने रहूँ
कहनी है जितनी बात मैं तुझसे वो सब कहूँ
कु : मेरे साथ है तू साथिया हर इक हाल में
खोया रहूँ हमेशा मैं तेरे ख़्याल में -२
आ : बाँसुरिया अब ये ही ...
कु : तुझे साँसों में ...