बूँद बूँद में गुम सा है - The Indic Lyrics Database

बूँद बूँद में गुम सा है

गीतकार - Nil | गायक - Nil | संगीत - Nil | फ़िल्म - Nil | वर्ष - 2018

View in Roman

बूँद बूँद में गुम सा है
ये सावन भी तो तुमसा है
एक अजनबी एहसास है
कुछ है नया कुछ खास है
कुसूर ये सारा मौसम का है
चलने दो मनमर्ज़ियाँ
होने दो गुस्ताख़ियाँ
फिर कहाँ ये फ़ुरसतें
फिर कहाँ नज़दीकियाँ
कह दो तुम भी कहीं लापता तो नहीं
दिल तुम्हारा भी कुछ चाहता तो नहीं
बूँद बूँद में गुम सा है
ये सावन भी तो तुमसा है
एक अजनबी एहसास है
कुछ है नया कुछ खास है
कुसूर ये सारा मौसम का है
सिर्फ़ एक मेरे सिवा और कुछ ना देख तू
ख्वाहिशों के शहर में एक मैं हूँ एक तू
तुझको आना है तो बन के तू साँस आ
ना रहें दूरियाँ इस कदर पास आ
बूँद बूँद में गुम सा है
ये सावन भी तो तुमसा है
बस ये इज़ाजत दे मुझे
जी भर के मैं पी लूँ तुझे
में प्यास हूँ और तू शबनम सा है
बूँद बूँद में गुम सा है
ये सावन भी तो तुमसा है