गीतकार - एस एम सादिकी | गायक - गुलाम अली | संगीत - गुलाम अली | फ़िल्म - जुनून (गैर फिल्म) | वर्ष - 1993
View in Romanदिल जला के मेरा मुस्कुराते हैं वो
अपनी आदत के कब बाज़ आते हैं वोपूछ लेते हैं हर राज़ मुझसे मेरा
अपनी हर बात मुझसे छुपाते हैं वोआप ख़ुद तो बड़े बेवफ़ा हैं मगर
क़िस्से सबको वफ़ा के सुनाते हैं वोजिसने देखा उन्हें अपने दिल से गया
तीर नज़रों के ऐसे चलाते हैं वो