इस रंग बदलती दुनिया में इन्सान की नियत ठिक नहीं - The Indic Lyrics Database

इस रंग बदलती दुनिया में इन्सान की नियत ठिक नहीं

गीतकार - हसरत जयपुरी | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - शंकर जयकिशन | फ़िल्म - राजकुमार | वर्ष - 1964

View in Roman

इस रंग बदलती दुनिया में
इन्सान की नियत ठिक नहीं
निकला ना करो तुम सजधज कर
ईमान की नियत ठिक नहीं
ये दिल है बड़ा ही दीवाना
छेड़ा न करो इस पागल को
तुम से न शरारत कर बैठे
नादान की नियत ठिक नहीं
काँधे से हटा लो सर अपना
ये प्यार मोहब्बत रहने दो
कश्ती को संभालो मौजों से
तूफान की नियत ठिक नहीं
मैं कैसे खुदा-हाफ़िज कह दूँ
मुझको तो किसी का यकीन नहीं
छुप जाओ हमारी आँखों में
भगवान की नियत ठिक नहीं