एक पुराना मौसम लौटा - The Indic Lyrics Database

एक पुराना मौसम लौटा

गीतकार - गुलजार | गायक - जगजीत सिंह | संगीत - जगजीत सिंह | फ़िल्म - मरासिम | वर्ष - 1999

View in Roman

एक पुराना मौसम लौटा, याद भरी पुरवाई भी
ऐसा तो कम ही होता है वो भी हो तनहाई भी
यादों की बौछारों से जब पलकें भीगने लगती है
कितनी सौंधी लगती है तब माज़ी की रुसवाई भी
दो दो शक्लें दिखती हैं इस बहके से आईने में
मेरे साथ चला आया है आपका एक सौदाई भी
ख़ामोशी का हासिल भी एक लंबीसी ख़ामोशी है
उनकी बात सुनी भी हमने अपनी बात सुनाई भी