गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 2014
View in Romanतीखी तीखी ादा से तेरी
चटकने लगे अटकने
लगे इरादे मेरे
लेहकी लेहकी लटों से तेरी
उलझने लगे सुलझाने लगे
हैं वादे मेरे
तीखी तीखी ादा से तेरी
चटकने लगे अटकने
लगे इरादे मेरे
लेहकी लेहकी लटों से तेरी
उलझने लगे सुलझाने लगे
हैं वादे मेरे
दरिया न सही तू चाहत का
दे दे न मुझे बस इक कतरा
तिनका तिनका मेरे दिल का
करता है तुझसे दुआ
मेरी मन्नत तू तुझको
है तुझसे माँगा
मेरी मन्नत तू तुझको
है मौला माना
मेरी मन्नत तू
मेरी मन्नत तू तुझको
है तुझसे माँगा
मेरी मन्नत तू तुझको
है मौला माना
मेरी मन्नत तू तुझको
है तुझसे माँगा
मेरी मन्नत तू तुझको
है मौला माना
मेरी मन्नत तू
मेरी मन्नत तू
मेरी मन्नत तू
मेरी मन्नत तू
अहा अहा अहा अहा
झटक झटक ज़ुल्फ़ों की गुजरिया
गुजरिया गुजरिया
झटक झटक ज़ुल्फ़ों की गुजरिया
मारे रे मारे रे फटकारें
झट झटक मतक नैनो से बिजुरिया
मारे रे मारे रे झट्कारे
झट्कारे झट्कारे
घन घन घनघोर
घटा मेरा जोबन
अंग अंग अँगारा!
लपटों से लिपट जाना मेरी
हर रंग के रसिया को है प्यारा
हाँ.. जल जल तप
टप बस आंच नहीं
मेरे बूँद बूँद ठण्डाई
झर झर भर भर
गागर में सागर
छनक छन छनन
छन प्रीत बरसाई
तू है ठुमरी दादरा मैं
राग मैं तू राग्नि है
सुर से मेरे सुर
मिला ले गए जहां
काला गोरा हर रंग मोरा
काला गोरा हर रंग मोरा
करता है तुझसे दुआ
मरी मनात तू मेरी मनात तू
मरी मनात तू मेरी मनात तू
ढके ढेके से दिल को मेरे
है लगने लगी हैं ठगने
लगी यूँ आदत तेरी
रफ्ता रफ्ता हदों से मेरे
गुजरने लगी उभरने
लगी है चाहत मेरी
क़तरा क़तरा अब माने न
दरिया दरिया दिल मांगे हैं
यह साबरा मेरा बेसब्रे बड़ा
करता हिअ तुझसे दुआ
मेरी मन्नत तू तुझको
है तुझसे माँगा
मेरी मन्नत तू तुझको
है मौला माना
मेरी मन्नत तू तुझको
है तुझसे माँगा
मेरी मन्नत तू तुझको
है मौला माना
मेरी मनात तू मेरी मन्नत तू
मेरी मन्नत तू मेरी मन्नत तू.