एक दूनी दो दो दूनी चार चार दूनी आठ - The Indic Lyrics Database

एक दूनी दो दो दूनी चार चार दूनी आठ

गीतकार - समीर | गायक - उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल | संगीत - दिलीप सेन-समीर सेन | फ़िल्म - | वर्ष - 1998

View in Roman

एक दूनी दो दो दूनी चार चार दूनी आठ अरे आठ दूनी सोलह
What do you mean byसोलह
एक दूनी दो ...छह महीने की देर है फिर तू सोलह बरस की हो जाएगी
o you mean sweet sixteen
छह महीने की देर ...सोलह बरस की होते ही तू सबके होश उड़ाएगी
o really.
एक दूनी दो ...सोलह बरस के बाद ये लड़की बन के पतंग उड़ जाएगी
पीछे पीछे दौड़ेगा तू हाथ न तेरे आएगी
एक दूनी दो ...ज़ुल्फ़ें होंगी बड़ी बड़ी रंगत होगी खिली खिली
चर्चे होंगे गली गली
बाहों में आने दो अब रोको ना रोको ना मुझे
मौसम होगा हरा हरा यौवन होगा भरा भरा
हलचल होगी ज़रा ज़रा
सीने से लगा के जान-ए-जानां मैं चाहूंगा तुझे
एक दूनी दो ...पप्पी ले लूं अभी नहीं लब से खेलूं कभी नहीं
थोड़ा छेड़ूं नहीं नहीं
तेरी ऐसी बातों में दीवाने मैं न आने वाली
मरजी है क्या किसे पता चलती है क्या कहां भला
यूं ना तड़पा जी ना जला
कैसा है दीवाना मेरा माने ना माने ना माने
एक दूनी दो ...