हसीन वादियों फिजाओं से कह दो - The Indic Lyrics Database

हसीन वादियों फिजाओं से कह दो

गीतकार - गुलशन बावरा | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - उषा खन्ना | फ़िल्म - लाल बांग्ला | वर्ष - 1966

View in Roman

हसीन वादियों
फ़िज़ाओं से कह दो हवाओं से कह दो
मेरा यार मेरा प्यार ले के आया है
हसीन वादियों ...सूरत है भोली सी क़ातिल हर एक अदा
दिल-ओ-जान से हुआ हूँ मैं तो उसपे फ़िदा
कोई जाने ना जाने कोई माने ना माने
मैं तो कहता हूँ उनको ख़ुदाओं का ख़ुदा
मेरा यार मेरा प्यार -२
वो तो आँखों में खुमार ले के आया है
हसीन वादियों ...कली से है नाज़ुक फूलों से भी हसीं
मेरे यार जैसा कोई भी ज़माने में नहीं
उस जैसी नाज़नीं उस जैसी दिलनशीं
दिया ले के भी ढूँढों तो मिलेगी न कहीं
मेरा यार मेरा प्यार -२
वो तो दिल का क़रार ले के आया है
हसीन वादियों ...डाली जैसे तो लचकती है पतली क़मर
शरमाए भी ज़रा घबराए भी ज़रा
अभी प्यार की राहों में नया-नया है सफ़र
मेरा यार मेरा प्यार -२
वो तो उम्मीदों का निखार ले के आया है
हसीन वादियों ...