आज मैं उपर आसमान नीचे - The Indic Lyrics Database

आज मैं उपर आसमान नीचे

गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी | गायक - कविता कृष्णमूर्ति, कुमार शानू | संगीत - जतिन, ललित | फ़िल्म - खामोशी - संगीतमय | वर्ष - 1996

View in Roman

प द नि नि, अह रे वे तार रेवे ता रारा नि
प द नि नि, रिवि तारा रिवि रि रि पा रमआज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे
आज मैं आगे, ज़माना है पीछे
Tell meओ ख़ुदा
अब मैं क्या करूँ
चह्लूँ सीधी कि उल्टी चलूँ
आज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे ...यूँ ही बिन बात के, छलके जाये हँसी
डोले जब हवा, लागे गुद्गुदी
सम्भालो गिर पड़ूँ
अरे अरे अरे अरे अरे
तौबा क्या करूँ
चलूँ सीधी की उल्टी चलूँ
आज मैं ऊपर ...आज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे
आज मैं आगे, ज़माना है पीछे
Tell meओ ख़ुदा
अब मैं क्या करूँ
सर के बल या कदम से चलूँ
आज मैं ऊपर ...झूमें जा मौज में रुकना न जान-ए-जाँ
देखूँ ये तरंग रुकती है कहाँ
मैं भी तेरे संग
इन लहरों पे चलूँ
सर के बल या कदम से चलूँ
आज मैं ऊपर ...