हो कैसी खुशी की है रात बलम मेरे साथ - The Indic Lyrics Database

हो कैसी खुशी की है रात बलम मेरे साथ

गीतकार - हसरत जयपुरी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - नगीना | वर्ष - 1951

View in Roman

हो कैसी ख़ुशी की है रात बलम मेरे साथ
जिया लहराये रे नज़र शरमाये रे ) -२कर के सिंगार आई साथ बहार लाई -२
नैनों में तेरे लिये लाई मैं प्यार लाई -२
हो लाई मैं प्यार लाई( हो कैसी ख़ुशी की है रात बलम मेरे साथ
जिया लहराये रे नज़र शरमाये रे ) -२धीरे से नाम लिया दिल ने सलाम किया -२
आँखों में बातें हुईं हाय रे मार दिया
ओ हाय रे मार दिया( हो कैसी ख़ुशी की है रात बलम मेरे साथ
जिया लहराये रे नज़र शरमाये रे ) -२यही फ़साना मेरा दिल का तराना मेरा -२
होंठों पे नाचे हँसी आज ज़माना मेरा
हो आज ज़माना मेराहो कैसी ख़ुशी की है रात बलम मेरे साथ
जिया लहराये रे नज़र शरमाये रे