कुशियों का जमाना बिट गया - The Indic Lyrics Database

कुशियों का जमाना बिट गया

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - सुरैया | संगीत - हुस्नलाल-भगतराम | फ़िल्म - अमर कहानी | वर्ष - 1949

View in Roman

ख़ुशियों का ज़माना बीत गया -२
मजबूर मुहब्बत रोती है रोती है
नाशाद है तू नाशाद हूँ मैं -२
क़िस्मत दोनों की सोती है सोती है
ख़ुशियों का ज़माना बीत गया -२बरबाद उधर तेरा दिल है -२
रोती हैं इधर मेरी आँखें मेरी आँखें
वो कौन सी दुनिया है जिसमें -२
आबाद मोहब्बत होती है होती हैख़ुशियों का ज़माना बीत गया -२
मजबूर मुहब्बत रोती है रोती है
ख़ुशियों का ज़माना बीत गया -२तू ग़म की कहानी कहता जा -२
जो दर्द मिला है सहता जा सहता जा
ओ दर्द के मारे देखे जा -२
तक़दीर कहाँ तक सोती है सोती हैख़ुशियों का ज़माना बीत गया -२
मजबूर मुहब्बत रोती है रोती है
ख़ुशियों का ज़माना बीत गया -२