कोई माने या ना माने जो कल तक द अनजाने - The Indic Lyrics Database

कोई माने या ना माने जो कल तक द अनजाने

गीतकार - रमेश पंत | गायक - आशा भोंसले, किशोर कुमार | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - अधिकार | वर्ष - 1971

View in Roman

कि : कोई माने या न माने, जो कल तक थे अन्जाने
वो आज हमें जान से भी प्यारे हो गये
आ : कोई माने या न माने ...कि : अब तो हमको एक ही सपना पूरा करना है
जनम जनम का साथ तुम्हारी माँग में भरना है
आ : जिस दिन से तुमको जाना, हमने क़िसमत को माना
तुम्हारा ही होना था, तुम्हारे हो गये
कोई माने या न माने ...ऐसे न देखो हँस कर, हमको कुछ हो जाता है
तन पर क़ाबू रखते हैं तो मन खो जाता है
कि : दिल से जब दिल मिलता है, तो हम से क्या पर्दा है
जब आँखों ही आँखों में इशारे हो गये
कोई माने या न माने ...आँखों में डोरे गालों पे लाली, होंठों पे फूल खिले
आ : जितना भी देखूँ दिल नहीं भरता, तुम हम खूब मिले
कि : ये काली काली ज़ुल्फ़ें, ये गोरी गोरी बाहें
कितने सारे जीने के सहारे हो गये
दो : कोई माने या न माने ...