न जाने कहाँ तुम थे, न जाने कहाँ हम थे - The Indic Lyrics Database

न जाने कहाँ तुम थे, न जाने कहाँ हम थे

गीतकार - प्रदीप | गायक - सुमन कल्याणपूर - मन्ना डे | संगीत - दत्ताराम | फ़िल्म - जिंदगी और ख्वाब | वर्ष - 1961

View in Roman

न जाने कहाँ तुम थे, न जाने कहाँ हम थे
जादू ये देखो हम तुम मिले हैं
न जाने कहाँ हम थे, न जाने कहाँ तुम थे
अब तो मिलन के सपने खिले हैं
कितने दिनोंपर मिली हैं निगाहें
अब तुम न जाना छुड़ाकर ये बाहें
तुम्हारा ये साथ प्यारा हम क्यों ना चाहे
किसे था पता यूँ हम तुम मिलेंगे
उजड़े हुये दिल फिरसे बसेंगे
मोहोब्बत की बंधन में हम तुम बंधेंगे