आईना देख के जब सामने तुम आ जाते हो - The Indic Lyrics Database

आईना देख के जब सामने तुम आ जाते हो

गीतकार - निदा फाजली | गायक - आशा भोंसले, जगजीत सिंह | संगीत - आदेश श्रीवास्तव | फ़िल्म - दिल कहीं होश कहीं (गैर फिल्म) | वर्ष - 2000

View in Roman

आईना देख के बोले ये संवरने वाले
अब तो बेमौत मरेंगे मेरे मरने वालेदेख के तुमको होश में आना भूल गए
याद रहे तुम और ज़माना भूल गएजब सामने तुम आ जाते हो क्या जानिये क्या हो जाता है
कुछ मिल जाता है कुछ खो जाता है क्या जानिये क्या हो जाता हैचाहा था ये कहेंगे सोचा था सोचा था वो कहेंगे
आए वो सामने तो कुछ भी ना कह सके
बस देखा किये उन्हें हमदेख कर तुझको यकीं होता है कोई इतना भी हसीं होता है
देख पाते हैं कहां हम तुमको दिल कहीं होश कहीं होता है
जब सामने तुम ...आ कर चले न जाना ऐसे नहीं सताना
दे कर हँसी लबों को आँखों को मत रुलाना
देना न बेकरारी दिल का करार बनके
यादों में खो न जाना तुम इंतज़ार बन के
इंतज़ार बन केभूल कर तुमको न जी पाएंगे
साथ तुम होगी जहां जाएंगे
हम कोई वक़्त नहीं हैं हमदम
जब बुलाओगे चले आएंगे
जब सामने तुम ...