मिलाते ही आंखें दिल हुआ दिवाना किसीका - The Indic Lyrics Database

मिलाते ही आंखें दिल हुआ दिवाना किसीका

गीतकार - शकील बदायुँनी | गायक - तलत महमूद, शमशाद बेगम | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - बाबुल | वर्ष - 1950

View in Roman

त: मिलते ही आँखें दिल हुआ दीवाना किसीका
श: मिलते ही आँखें दिल हुआ दीवाना किसीका
त: अफ़साना मेरा बन गया, अफ़साना किसीका
श: अफ़साना मेरा बन गया, अफ़साना किसीकात: पूछो ना मोहब्बत का असर, हाय न पूछो
हाय ना पूछो
श: पूछो ना मोहब्बत का असर, हाय न पूछो
हाय ना पूछो
त: दम भर में कोई हो गया, परवाना किसीका
श: दम भर में कोई हो गया, परवाना किसीका
दोनो:अफ़साना मेरा बन गया, अफ़साना किसीका
मिलते ही आँखें दिल हुआ दीवाना किसीकात: हंसते ही ना आ जायें कहीं, आँखों में आँसू
आँखों में आँसू
श: हंस्ते ही ना आ जायें कहीं, आँखों में आँसू
आँखों में आँसू
त: भरते ही छलक जाये ना, पैमाना किसीका
श: भरते ही छलक जाये ना, पैमाना किसीका
दोनो:अफ़साना मेरा बन गया, अफ़साना किसीका