हम क़श म क़श ए गम से गुज़ार क्यों नहीं जाते - The Indic Lyrics Database

हम क़श म क़श ए गम से गुज़ार क्यों नहीं जाते

गीतकार - असद भोपाली | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - फ्री लव | वर्ष - 1974

View in Roman

हम क़श-म-क़श-ए-ग़म से गुज़र क्यों नहीं जाते
मरना तो ब-हर-हाल है मर क्यों नहीं जाते
हम क़श-म-क़श-ए-ग़म ...ये वक़्त के हाथों में चमकते हुए ख़ंज़र
इक साथ कलेजे में उतर क्यों नहीं जाते
हम क़श-म-क़श-ए-ग़म ...बहके हुए क़दमों पे ये साँसों के जनाज़े
आख़िर किसी मंज़िल पे ठहर क्यों नहीं जाते
हम क़श-म-क़श-ए-ग़म ...सोचा ही नहीं था कभी यह हाल भी होगा
हम अपनी ही तस्वीर से डर क्यों नहीं जाते
हम क़श-म-क़श-ए-ग़म ...