दाग ना लग जाये - The Indic Lyrics Database

दाग ना लग जाये

गीतकार - हसरत जयपुरी | गायक - आशा भोंसले, मुकेश | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - मेरा नाम जोकर | वर्ष - 1970

View in Roman

आ : दाग़ न लग जाये हाय
कहीं दाग़ न लग जाये हाय
प्यार किया तो कर के निभाना -२
दाग़ न लग जाये हाँ
कहीं दाग़ न लग जाये हाय
मु : गोरे तन से चमके बिजरिया -२
आग़ न लग जाये हाँ
कहीं आग़ न लग जायेआ : सोच-समझ कर पाँव बढ़ाना
मन्ज़िल के दीवाने
आग़ को छूना खेल नहीं है -२
ओ पागल परवाने
शोले की बाँहों में
बाँहों में
शोले की बाँहों में
आ मत जाना
मु : क्यूँ
आ : डाग़ न लग जाये हाँ
कहीं दाग़ न लग जाये हाँ
कहीं दाग़ न लग जायेमु : मैने हमेशा सदमें उठाये
जिस से भी दिल को लगाया
जब भी हँसा मैं सबको हँसाने -२
आँखों में आँसू आया
दिल के जले को हाँ हाँ
दिल के जले तो तुम ना जलाना
आ : क्यूँ
मु : आग़ न लग जाये
कहीं आग़ न लग जाये हाँ
कहीं आग़ न लग जायेआ : कहीं दाग़ न लग जाये हाय
कहीं दाग़ न लग जाये
प्यार किया तो कर के निभाना -२
आग़ न लग जाये हाय
कहीं दाग़ न लग जाये
मु : गोरे तन से चमके बिजरिया -२
आग़ न लग जाये
आ : हाँ
मु : कहीं आग़ न लग जाये
आ : हाँ
मु : कहीं आग़ न लग जाये
आ : देखो दाग़ न लग जाये