उसे हंसना भी होगा हर दिल जो प्यार करेगा - The Indic Lyrics Database

उसे हंसना भी होगा हर दिल जो प्यार करेगा

गीतकार - समीर | गायक - सहगान, अलका याज्ञनिक, उदित नारायण | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - हर दिल जो प्यार करेगा/प्यार कभी भी हो सकता है | वर्ष - 2000

View in Roman

उसे हँसना भी होगा उसे रोना भी होगा
उसे पाना भी होगा उसे खोना भी होगा
सुबह शाम तन्हाई में आहें भरेगा
हर दिल जो प्यार करेगाओ पलकों के महके घर में सपना बन के पलता है
इसकी पागल धड़कन पे जोर कोई कहां चलता है
उसे जगना भी होगा उसे सोना भी होगा
उसे जीना भी होगा ज़हर पीना भी होगा
किसी के हसीं चेहरे पे वो तो मरेगा
हर दिल जो प्यार करेगा ...ओ देके चैन किसी को बेचैनी क्यूं लेता है
ये ऐसा दीवाना है जो इश्क़ में जान भी देता है
उसे कहना भी होगा चुप रहना भी होगा
उसे दर्द-ए-जुदाई यहां सहना भी होगा
लाख झुकाए कोई वो ना झुकेगा
हर दिल जो प्यार करेगा ...उसे हँसना भी होगा उसे रोना भी होगा
उसे पाना भी होगा उसे खोना भी होगा
सुबह शाम तन्हाई में आहें भरेगा
हर दिल जो प्यार करेगालेके हँसी होंठों पे आँखों में भरके पानी
सच्ची मुहब्बत वो है जो हँस के दे दे क़ुर्बानी
उसे रुकना भी होगा उसे चलना भी होगा
उसे बुझना भी होगा उसे जलना भी होगा
पीर पराई वो छुप के सहेगा
हर दिल जो प्यार करेगा ...पेड़ों की हर डाली पे फूल कहां कोई खिलता है
सबको यहां मनचाहा हाय प्यार कहां कब मिलता है
तन्हाई में होगा शहनाई में होगा
कभी अपनों में होगा परछाई में होगा
काँटों की राहों पे भी हँस के चलेगा
हर दिल जो प्यार करेगा ...