आप यहाँ आए किसलिए आपने बुलाया इस्लिये - The Indic Lyrics Database

आप यहाँ आए किसलिए आपने बुलाया इस्लिये

गीतकार - नीरज | गायक - आशा भोंसले, किशोर कुमार | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - कल आज और कल | वर्ष - 1971

View in Roman

अ: आप यहाँ आये किसलिये?
क: आपने बुलाया इसलिये
अ: आये हैं तो काम भी बताइये
क: हां हां हां पहले ज़रा आप मुस्कुराइये
अ: मुस्कुराने की न कोई बात है
क: अजी देखिये तो क्या हसीन रात है
अ: ओह काम तो बताइये बताइये
क: न न न पहले ज़रा आप मुस्कुराइये
अ: आप यहाँ आये किसलिये??क: तेरे बिना हाय
अ: क्या?
क: नींद नहीं आती है
अ: अच्छा?
क: याद तेरी आकर
अ: आहा
क: रोज़ तड़पाती है
अ: सचमुच?
क: अपना बनालो
अ: अ?
क: हाथ ज़रा थाम लो
अ: वाह वाह वाह
क: बार बार देखो ना
अ: क्या?
क: दिल से ही काम लो
अ: अरे बाबा काम तो बताइये
क: काम सीधा साधा है
अ: अच्छा?
क: अजी लेना एक वादा है
अ: क्या?
क: आजा आजा शादी का इरादा है, शादी का इरादा है
अ: शादी? और तुमसे?
क: हां हां! शादी का इरादा है
अ: शादी? ना बाबा ना
क: मगर क्यों??
अ: शादी तो बरबादी है
क: क्या कहती हो?
अ: नहीं जाती है आज़ादी है
क: नहीं नहीं मोना! सुनो तो ...
अ: टा टा, बाई बाई ...
क: ओह हो आप यहाँ आये किसलिये
आप ने बुलाया इसलिये
आये हैं तो काम भी बताइये
पहले ज़रा आप मुस्कुराइये