बिन्दिया चमकेगी - The Indic Lyrics Database

बिन्दिया चमकेगी

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - दो रास्ते | वर्ष - 1969

View in Roman

बिन्दिया चमकेगी, चूड़ी खनकेगी
तेरी नींद उड़े ते उड़ जाए
कजरा बहकेगा, गजरा महकेगा
माही रुस जाए ते रुस जाए
मैंने माना हुआ तू दीवाना
जुलम तेरे साथ हुआ
मैं कहाँ ले जाऊं अपने लौंग का लशकारा
इस लशकारे से
आके द्वारे से
चन मुड़दाए ते मुड़ जाए
बोले कंगना किसी का ओ सजना
जवानी पे जोर नहीं
लाख मना करले दुनिया
कहते हैं मेरे घुंघरू
पायल बाजेगी
गोरी नाचेगी
छत टूटदीए तो टूट जाए
मैंने तुझसे मोहब्बत की है
गुलामी नहीं की बलमा
दिल किसी का टूटे
चाहे कोई मुझसे उठे
मैं तो खेलूंगी
मैं तो छेड़ूंगी
यारी टूटदीए तो टूट जाए
मेरे आंगन बरात ले के साजन
तु जिस रात आएगा
मैं ना बैठूंगी डोली में
कह दूंगी बाबुल से
मैं ना जाऊंगी
मैं ना जाऊंगी
गड्डी टुरदीए तो टुर जाए