गीतकार - समीर | गायक - सहगान, अलका याज्ञनिक, उदित नारायण | संगीत - राजू सिंह | फ़िल्म - पागलपान | वर्ष - 2001
View in Romanदिल दिल है दीवाना आ बाहों में आना
ना ना दूर जाना जानां तुझको है मेरी कसम
दिल दिल है दीवाना ...तेरी नज़र ने मेरी नज़र से चुपके से कुछ कह दिया है
जादू तूने भी जादू किया है
कैसा ये दर्द मुझको दिया है
यारा मुझको तू मुझसे चुरा
दिल दिल है दीवाना ...करीब आके गले लगाके दे दी मुझे बेकरारी
तेरी छाई है मुझपे खुमारी
जानां हालत बुरी है हमारी
यारा साँसों में आके समा
दिल दिल है दीवाना ...