डगरिया चलो - The Indic Lyrics Database

डगरिया चलो

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 2003

Song link

View in Roman

रंगबिरंगी दुनिया सारी
भात भात के लोग
मिलके बिछड़ना बिछड़के
मिलना सारा है संजोग
देखे जो ऐसे तमाशे हम
होते है दिल में बताशे
दुनिया के सौ रूप सरे निराले
दुनिया के सौ रूप सरे निराले
बैठो न तुम ऐसे
मनन को संभाले
प्रेम नागरिया की तुम
भी डगरिया चलो
हम तो चले तुम संग
तुमभी गुजरिया चलो
दुनिया के सौ रूप सरे निराले
बैठो न तुम ऐसे
मनन को संभाले
प्रेम नागरिया की तुम
भी डगरिया चलो
हम तो चले तुम संग
तुमभी गुजरिया चलो
तुम भरत नाम नाम नाम
तुम भरत नाम नाम नाम
तुम भरत नाम नाम नाम
तुम भरत नाम नाम नाम

रूत ने चुनरिया
जो लहराई तो
लहरा गए रास्ते
रूत ने चुनरिया
जो लहराई तो
लहरा गए रास्ते
हर मोड़ पे है कहानी नयी
तेरे मेरे वास्ते
रहें गए दिशाएं गूंज
ती है और गुनगुनाती है
हवाएं जो चले हम
से भी कहती जाती है
रही तुम हो कहाँ ओ ाओ यहा
प्रेम नागरिया की तुम
भी डगरिया चलो
हम तो चले तुम संग
तुम्बी गुजरिया चलो
दुनिया के सौ रूप सरे निराले
बैठो न तुम ऐसे
मनन को संभाले
प्रेम नागरिया की तुम
भी डगरिया चलो
हम तो चले तुम संग
तुम्बी गुजरिया चलो
तुम भरत नाम नाम नाम
तुम भरत नाम नाम नाम
तुम भरत नाम नाम नाम
तुम भरत नाम नाम नाम

ो माधव जाये कहाँ हो
ो माधव कहाँ जाता
हमरी दुलहनिया जहाँ हो
पर्वत से जाके बदरिया मिली
कलियों से भरे मिले
पर्वत से जाके बदरिया मिली
कलियों से भरे मिले
इठलाती बलखाती नदियां चली
सागर से मिलने गले
होले होले
मिलन के गीत जो लहरों
में घुलके बहते है
ो मेथी बोलियों में
सारे पंछी कहते है
रूत मिलान की है
जो कह रही है सुनो
प्रेम नगरीय
की डगरिया चलो
हम तो चले तुम संग
तुम्बी गुजरिया चलो
दुनिया के सौ
रूप सरे निराले
बैठो न तुम ऐसे
मनन को संभाले
प्रेम नागरिया की तुम
भी डगरिया चलो
हम तो चले तुम संग
तुम्बी गुजरिया चलो
प्रेम नागरिया की तुम
भी डगरिया चलो
हम तो चले तुम संग
तुम्बी गुजरिया चलो
तुम भरत नाम नाम नाम
तुम भरत नाम नाम नाम
तुम भरत नाम नाम नाम
तुम भरत नाम नाम नाम
तुम भरत नाम नाम नाम
तुम भरत नाम नाम नाम
तुम भरत नाम नाम नाम.