दिल आने के धंग निराले हैं - The Indic Lyrics Database

दिल आने के धंग निराले हैं

गीतकार - नक्षबी | गायक - सुरेंद्र नाथ | संगीत - के दत्ता | फ़िल्म - मेरी कहानी | वर्ष - 1948

View in Roman

दिल आने के
हो दिल आने के ढंग निराले हैं
दिल आने के ढंग निराले हैं
दिल से मजबूर सब दिलवाले हैं
आ आ आ
दिल से मजबूर सब दिलवाले हैं
दिल आने के
हो दिल आने के ढंग निराले हैंकभी अँखियाँ मिलाने से आता है दिल
कभी अँखियाँ बचाने से आता है दिल
वो ही अँखियाँ जिन्हें हम से मतलब नहीं -२
उन्हीं अँखियों के हम मतवाले हैं
आ आ आ
उन्हीं अँखियों के हम मतवाले हैं
दिल आने के
हो दिल आने के ढंग निराले हैंप्यारी सूरत का गर सामना हो गया
हम पे लाखों अदाओं ने हमला किया
बड़ी हिम्मत से क़ाबू में रखा है दिल -२
बड़ी मुश्क़िल से होश सम्भाले हैं
आ आ आ
बड़ी मुश्क़िल से होश सम्भाले हैं
दिल आने के
हो दिल आने के ढंग निराले हैं