लहरा के बल खा के शरारा शरारा - The Indic Lyrics Database

लहरा के बल खा के शरारा शरारा

गीतकार - जावेद अख्तर | गायक - सहगान, आशा भोंसले | संगीत - जीत प्रीतम | फ़िल्म - मेरे यार की शादी है | वर्ष - 2002

View in Roman

लहरा के बल खा के लहरा के बल खा के
बल खा के लहरा के
आग लगा के दिलों को जला के
करूँ मैं इशारा
शराराअ शरारा मैं हूँ इक शरारा
शरारा शरारा ...शोला है ये तन मेरा अरे देखो तुम पास न आना
शमा के जो पास आया अरे जलता है वो ही परवाना
ओ मेरे दीवानों बात को समझो
दूर से देखो मेरा ये नज़ारा
शरारा शरारा ...बिजली बनके गिरती हूँ मैं नागिन बन के डसती हूँ
छीने होश जो सबके मैं ही तो ऐसी मस्ती हूँ
ओ रंग छलका दूँ साँसें महका दूँ
पल में धड़का दूँ मैं ये दिल तुम्हारा
शरारा शरारा ...