जिजाजी जिजाजी होने वाले जीजाजी - The Indic Lyrics Database

जिजाजी जिजाजी होने वाले जीजाजी

गीतकार - इन्दीवर | गायक - अनुराधा पौडवाल, दिलराज कौर, सुरेश वाडकर | संगीत - उषा खन्ना | फ़िल्म - साजन बिन सुहागन | वर्ष - 1978

View in Roman

जीजाजी जीजाजी होने वाले जीजाजी
शादी के फेरे हैं सात और हमारी शर्तें सात
तुमको हो मंज़ूर अगर तभी मिलेगा दीदी का हाथ
जीजाजी जीजाजी ...पहली शर्त आपको बता दें
कि दीदी खाना नहीं पकायेगी
अरे इसकी मुझे परवाह नहीं
hotelसे खाना मँग लूँगादूसरी ये शर्त है हमरी
कि नैन किसी से नहीं लड़ाओगे
अरे दीवाना हूँ इन नैनो का
इन से मैं नैन लड़ाऊँगा
साली ओ सालीजी होने वाली सालीजी
जीजाजी जीजाजी होने वाले जीजाजीतीसरी ये शर्त है हमारी
कि सीधे दफ़्तर से घर आओगे
ओय घर के सिवा जान कहँ
घर में ही दफ़्तर बना लूँगाऔर चौथी शर्त है हमारी
कि दीदी को तुम सारी कमाई दोगे
न रखूँगा मैं कुछ अपने लिये
सब कुछ इन्हें मैं दे दूँगा
सालि ओ सालीजी होने वालीसालीजी
जीजाजी जीजाजी होने वाले जीजाजीऔर पाँचवी शर्त तो सुनिये
दीदी जब भी मइके में जायेगी
तो जळी वापस नहीं बुलाओगे
अरे घर-वाली बिन घबराया दिल
तो सालीजी तुमको बुला लूँगाछठी शर्त तो सुनिये
दीदी की तारीफ़ में हमेशा
नई कविता रोज़ सुनाओगे
कविता मेरी न भायेगी तो
तुलसी के दोहे सुना दूँगासात्वीं ये शर्त है हमारी
कि दीदी बच्चे नहीं खिलायेगी
अरे दीदी को कष्ट न दूँगा कभी
बच्चो को ख़ुद ही सम्भालूँगामेरी भी एक शर्त सुनियेजी
अरे बस, बस, बस
शादी ज़रा होने तो दो
जो भी कहोगी मैं मानूँगा
बीवीजी बीवीजी होने वाली बीवीजी