छोटी सी उमर में लग गया रोग - The Indic Lyrics Database

छोटी सी उमर में लग गया रोग

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - कल्याणजी, आनंदजी | फ़िल्म - बैराग | वर्ष - 1976

View in Roman

छोटी सी उमर में
लग गया रोग( छोटी सी उमर मेंएह
लग गया रोग
कहते हैं लोग
मैं मर जाउँगी
हो मैं मर जाउँगी ) -२पर मरने से पहले
कुछ करने से पहले
ले के तेरा नाम
तुझे बदनाम
मैं कर जाऊँगी
हो मैं मर जाऊँगीहो
हो
( येहे किसी सहरी छोरी की
प्रीत नहीं है बाबू ) -२
एक बन्जारन केह मतवारे
नैनोंओह का है जादू
तू न जा मेरी मुसकान पे
खेल जाऊँगी मैं जी-जान पे
छोड़ूँगी ना साथ -२
ऐसी क्या है बात
के मैं डर जाऊँगीहो मैं मर जाऊँगीछोटी सी उमर मेंहे
लग गया रोग
कहते हैं लोग
मैं मर जाउँगी
हो मैं मर जाउँगीपर मरने से पहले
कुछ करने से पहले
ले के तेरा नाम
तुझे बदनाम
मैं कर जाऊँगी
हो मैं मर जाऊँगीहो
हो
( कब तलक रोकेगा मेरा
रस्ता लाज का पहरा ) -२
याद ये रखना तू सजना
ये मेरा वादा ठहरा
बाबुल की गलियाँ छोड़ के
आऊँगी चुनरिया ओढ़ के
लइके उमंग -२
सैंयाँ तेरे संग
तेरे घर जाऊँगीहो मैं मर जाऊँगीछोटी सी उमर मेंहे
लग गया रोग
कहते हैं लोग
मैं मर जाउँगी
हो मैं मर जाउँगीपर मरने से पहले
कुछ करने से पहले
ले के तेरा नाम
तुझे बदनाम
मैं कर जाऊँगी
हो मैं मर जाऊँगी